A
Hindi News पैसा बाजार गठबंधन सरकार की आहट से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 3906 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे

गठबंधन सरकार की आहट से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 3906 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे

BSE/NSE Share Market Live: लाखों-करोड़ों निवेशकों को शेयर बाजार से आज बड़ी उम्मीदे हैं। मार्केट लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देगा, हर किसी को इसका इंतजार है।

नई सरकार को लेकर मार्केट में निवेशकों में जोरदार उत्साह है। - India TV Paisa Image Source : INDIA TV नई सरकार को लेकर मार्केट में निवेशकों में जोरदार उत्साह है।

BSE/NSE Share Market Live: देशभर में लोगों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार को भी 4 जून का बेसब्री से इंतजार था। किसकी बनेगी सरकार? इस रुझान के मुताबिक आज स्टॉक मार्केट में हलचल देखने को मिलेगी। करोड़ों निवेशकों की अगली स्ट्रैटेजी काफी हद तक 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर रहने वाली है। ऐसे में लोकसभा के नतीजों के साथ-साथ शेयर बाजार की पल-पल बदलती हर हलचल के लिए यहां हमारे साथ बने रहें। आइए चलते हैं, दिनभर के कारोबारी सत्र के सफर पर।  

Latest Business News

Live updates : BSE NSE LIVE UPDATE

  • 3:35 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सेंसेक्स 3906 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22,000 के लेवल से नीचे

    18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा न मिलने के संकेत का असर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। बाजार ने जोरदार गोता लगाया। बीएसई सेंसेक्स 3905.85 अंक लुढ़ककर आखिर में 72562.93 के लेवल पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 1268 अंक की जोरदार गिरावट के बाद आखिर में 22,000 के लेवल से नीचे 21,995.85 अंक पर बंद हुआ।

  • 3:13 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सिर्फ सात शेयर हरे निशान में

    निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ सात शेयर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला और डिवीज लैबोरेटरीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    निफ्टी स्मॉलकैप 8.5% गिरा

    निफ्टी स्मॉलकैप 4 जून को दोपहर के कारोबारी घंटों के दौरान 100 8.5% गिरकर 15,636.40 पर था।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पीएसयू स्टॉक्स में भी तेज गिरावट

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सबसे ज्यादा लाभ और नुकसान वाले शेयर

    निफ्टी पर एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, नेस्ले और डिविस लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में हैं। इसके अलावा मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7 फीसदी की गिरावट आई है।

  • 2:37 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    आरआईएल के निवेशकों को बड़ा नुकसान

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के निवेशकों को 1.67 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि आज बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 9.6% की गिरावट आई।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    तेल की कीमतों में गिरावट जारी

    तेल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। पिछले सत्र के चार महीने के निम्नतम स्तर से गिरावट जारी रहने के कारण इनमें 1 डॉलर से अधिक की गिरावट आई। 0825 GMT तक, ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 डॉलर या 1.5% की गिरावट के साथ 77.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    दो को छोड़ सब लाल निशान में

    हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले को छोड़कर सभी शेयर फिलहाल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    रुझानों में कौन अभी कितना आगे

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर भाजपा-241, कांग्रेस-95, समाजवादी पार्टी-36,ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस-31, डीएमके-21,टीडीपी-16 और जेडी (यू) - 15 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही हैं। अभी तक सिर्फ 1 सीट पर जीत की घोषणा की गई है। यह सीट सूरत लोकसभा के लिए घोषित हुई है, जहां भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    मार्केट में कुछ रिकवरी की भी गुंजाइश

    मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी का कहना है कि एनडीए 300 सीटें तक जीत सकता है। ऐसे में मार्केट में कुछ रिकवरी भी देखने को मिल सकती है। निवेश को लेकर उनका कहना है कि अभी निवेशकों को थोड़ी क्लियरिटी आने तक रुकना चाहिए।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    निवेशकों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है कि निवेशकों को मार्केट में हुई आज की इस घटना के बाद अभी कुछ समय के लिए इंतजार करना चाहिए। मार्केट में अभी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

  • 1:13 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    निफ्टी 21800 से नीचे जाएगा तो बाजार के लिए सही नहीं

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है कि मार्केट के लिए अभी कुछ भी क्लियर कहना आसान नहीं है। लेकिन अगर निफ्टी 21800 से नीचे चला जाता है तो बाजार में पैनिक का माहौल बन सकता है। उनका कहना है कि सरकार किसी भी बने लेकिन टिकाऊ बने तो वह बाजार के लिए बेहतर होगा।

     

  • 1:06 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    एनडीए के लिए चुनौती

    1 बजकर 5 मिनट पर रुझानों में एनडीए गठबंधन जहां, 289 सीटों पर आगे जाता दिख रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन भी जोरदार तरीके से पीछा करता हुआ 236 सीटों पर आगे चल रहा है।

     

  • 1:03 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    6,100 अंक तक गिरने के बाद थोड़ी रिकवरी

    आज के सत्र में 6,100 अंक तक गिरने के बाद बीएसई सेंसेक्स में लगभग 1,500 अंकों की रिकवरी हुई, लेकिन यह अभी भी 4,500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सुबह से अबतक 26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

    भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। सुबह से लेकर अबतक आज 4 जून को इंट्राडे कारोबार में निवेशकों ने लगभग 26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुके हैं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    बैंक निफ्टी में बवंडर

    कारोबार के दौरान 11 बजकर 33 मिनट पर बैंक निफ्टी 2,825 अंक से अधिक लुढ़ककर 48,154 से नीचे आ गया है।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    कंपनियों का बाजार पूंजीकरण को भारी नुकसान

    कारोबार के दौरान आज बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 21.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 404.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    NDA-INDIA के बीच फाइट जबरदस्त

    11 बजकर 25 मिनट पर ताजा रुझानों में 297 सीटों पर एनडीए आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 227 सीटों पर आगे है।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    टूटता ही जा रहा बाजार, सेंसेक्स 3601 अंक नीचे

    सुबह 11:17 बजे, सेंसेक्स 3601.66 अंक लुढ़ककर 72867.12 अंक पर और निफ्टी 1119.80 अंक गिरकर 22,144.10 पर कारोबार कर रहा था।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सेंसेक्स में सूनामी, 3223 अंक टूटा

    सुबह 11:05 बजे, सेंसेक्स 3223.33 अंक लुढ़ककर 73245.45 अंक पर और निफ्टी 1002,30 अंक गिरकर 22,261.60 पर कारोबार कर रहा था।

     

  • 10:22 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    अडानी समूह के शेयर पस्त

    पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में शानदार बढ़त हासिल करने के बाद, 4 जून को अडानी समूह के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की भारी गिरावट आई।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    शेयर बाजार @ 10:00 am

    सुबह 10 बजे, सेंसेक्स 1,678.12 अंक या 2.19% गिरकर 74,790.66 पर और निफ्टी 530.05 अंक या 2.28% गिरकर 22,733.85 पर कारोबार कर रहा था।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    20 मिनट में ही 20 लाख करोड़ रुपये डूबे

    गिनती के शुरुआती रुझानों से मायूसी के बाद आज मार्केट के ओपन होने के शुरू के 20 मिनट में ही निवेशकों को 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

  • 10:00 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    निफ्टी बैंक 580 अंक हुआ रिकवर

    निफ्टी बैंक दिन के अबतक के निचले स्तर से 580 अंक सुधर गया है, हालांकि यह अभी 3% नीचे है। पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा में 6% की गिरावट है।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पावर शेयर में बड़ी गिरावट

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पावर इंडेक्स में 6% की गिरावट; अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी में 7% की गिरावट देखी गई।

  • 9:45 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    फिर भी लाभ में रहे ये शेयर

    बाजार खुलने पर सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाली कंपनियों में सन फार्मा, नेस्ले, सिप्ला, ब्रिटानिया और डिविस लैब्स शामिल हैं।

  • 9:44 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

    निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी, ओएनजीसी और कोल इंडिया सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल हैं।

  • 9:42 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर

    मार्केट ओपन होने के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक, पावर और ऑयल एंड गैस में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा टूटा

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 2207.98 अंक लुढ़ककर 74260.80 के लेवल पर चला गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 690.30 अंकों की भारी गिरावट के साथ के साथ 22573.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

     

  • 9:20 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सेंसेक्स 952 अंक टूटकर खुला

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 951.69 अंक लुढ़ककर खुला 75517.09 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 188.55 अंकों की गिरावट के साथ के साथ 23075.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

  • 9:01 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट झूमा

    घरेलू शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग सेशन में शानदार शुरुआत की है। सुबह 9 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 503.2अंक उछलकर 76,971.98 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 543.2 अंकों की तेजी के साथ 23807.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

  • 8:45 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस लाएगा आईपीओ

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बोर्ड 6 जून को आईपीओ पर विचार करेगा।

  • 8:36 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    एफआईआई और डीआईआई ने की जोरदार खरीदारी

    विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जून को 6,850.76 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई)ने 1,913.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    वोटों की गिनती शुरू

    देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती की शुरुआत हो गई है।

  • 7:41 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    यूरो और स्टर्लिंग के मुकाबले डॉलर कमजोर

    यूरो और स्टर्लिंग के मुकाबले डॉलर मंगलवार को अप्रैल के बाद से अपने सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया। क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी के संकेतों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में पहले ही कटौती की संभावना को बल दिया।

     

  • 7:39 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    सुबह 8 बजे शुरू होगी गिनती

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    एक दिन में 14 लाख करोड़ रुपये की कमाई

    बीते सोमवार यानी 3 जून को घरेलू शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल के चलते निवेशकों ने एक दिन में 14 लाख करोड़ रुपये की कमाई की थी।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    तेल की कीमतों में गिरावट

    तेल की कीमतों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, पिछले सत्र से कीमतों में गिरावट जारी रही, जब कीमतें चार महीनों में सबसे निचले लेवल पर आ गई थीं। ब्रेंट क्रूड वायदा 20 सेंट या 0.3% गिरकर 78.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को ब्रेंट 7 फरवरी के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बंद हुआ।

  • 6:57 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

    एग्जिट पोल के आंकड़ों से खुश होकर बीएसई सेंसेक्स बीते सोमवार को 2507.47 अंक उछलकर 76,468.78 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 733.20 अंकों की तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर पहुंच गया था।

  • 6:56 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    शेयर बाजार में उत्साह

    नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की भारी जीत दिखाए जाने से शेयर बाजार में उत्साह है।

     

  • 6:46 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार

    एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। एशिया डॉव 1.36% की बढ़त के साथ, जापान का निक्केई 225 0.56% की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

  • 6:41 AM (IST) Posted by Sourabha Suman

    गिफ्ट निफ्टी में उछाल

    लोकसभा चुनाव के नतीजों दिन गिफ्ट निफ्टी 92 अंक बढ़कर 23,559 पर पहुंच गया। यह मंगलवार को एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत है।