वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज बड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर 7.61% उछलकर 11.73 रुपये पर पहुंचा गया। आखिर क्या वजह रही है कि वोडा आइडिया के शेयर में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। शेयर मार्केट के सूत्रों के अनुसार, नए निवेशक द्वारा कंपनी में इक्विटी निवेश की अटकलों के बीच वोडाफोन आइडिया शुक्रवार का शेयर कारोबार में 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि नियर टर्म में यह शेयर 14 रुपये के भाव को दिखा सकता है।
एनएसई पर 703 मिलियन शेयरों का कारोबार
बीएसई पर कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया 7.61 प्रतिशत बढ़कर 11.73 रुपये पर था। बीएसई और एनएसई पर 703 मिलियन शेयरों के साथ भारी मात्रा में शेयरों का कारोबार हुआ। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर में पिछले महीने से 35.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो दूरसंचार सेवा उद्योग से 26.3 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
नए निवेशक की आने की अटकलें
कंपनी के इक्विटी निवेश को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर एक नए निवेशक के आने की अटकलें लगाई जाती रही हैं। चर्चा है कि कंपनी में हजारों करोड़ रुपये की भारी फंडिंग की जाएगी। अन्य टेलीकॉम स्टॉक भी आज कारोबार में गुलजार रहे। एमटीएनएल 7.7 प्रतिशत बढ़कर 27.55 रुपये पर था, भारती एयरटेल शुक्रवार को 1.6 प्रतिशत बढ़कर 930 रुपये पर था।
Latest Business News