A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 270 अंक टूटकर 65,500 के करीब, गेमिंग स्टॉक्स लुढ़के

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 270 अंक टूटकर 65,500 के करीब, गेमिंग स्टॉक्स लुढ़के

बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक टूटकर 65,512 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 81.65 अंक गिरकर 19,444.90 अंक पर पहुंच गया है।

Share Market- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

अमेरिकी में बदले मूड माहौल ने भारतीय शेयर बाजार को संकट में ला दिया है। आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक टूटकर 65,512 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 81.65 अंक गिरकर 19,444.90 अंक पर पहुंच गया है। ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाने के फैसले से डेल्टा कॉर्प, नजारा टेक समेत अधिकांश गेमिंग कं​पनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में शामिल 50 में से 32 शेयरों में गिरावट और 18 में तेजी देखने को मिल रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान में थे। दूसरी ओर सन फार्मा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,877.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Latest Business News