RBI की मौद्रिक पॉलिसी से पहले भारतीय शेयर बाजार में घबराहट देखने को मिल रही है। इसके चलते मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में बिकवाली हावी है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 616.85 अंक गिरकर 55,058.47 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 176.50 अंक गिरकर 16,393.05 पर आ गया। बुधवार को आने वाली आरबीआई की नीति समीक्षा से पहले भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।
इन शेयरों में बिकवाली हावी
सेंसेक्स में टाइटन, डॉ रेड्डीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले, सन फार्मा, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और शंघाई के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और सोल में गिरावट हुई। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल में तेजी जारी
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 फीसदी उछलकर 120.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,397.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया कमजोरी के साथ खुला
घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव और विदेश में डॉलर की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 77.71 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा निवेशक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने से भी चिंतित हैं।
Latest Business News