Bharti Hexacom IPO : आ रहा है 4,275 करोड़ का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स
Bharti Hexacom GMP : भारती हेक्साकॉम का शेयर 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।
Bharti Hexacom GMP : इस हफ्ते सिर्फ एक नया आईपीओ लॉन्च होने वाला है। यह भारती हेक्साकॉम का एक मैनबोर्ड आईपीओ है। यह टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड सोल्यूशंस प्रोवाइडर 3 अप्रैल को अपना आईपीओ लॉन्च करने को तैयार है। भारती हेक्साकॉम के इस आईपीओ को आप 5 अप्रैल तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 542 से 570 रुपये तय किया है। वहीं, फेस वैल्यू 5 रुपये है। इस तरह फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू की 108.40 गुना है। वहीं, कैप प्राइस, फेस वैल्यू की 114 गुना है। फ्लोर प्राइस पर प्राइस टू अर्निंग्स रेश्यो 49.36 गुना है। वहीं, कैप प्राइस 51.91 गुना है।
4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा। एंकर निवेशक इस आईपीओ में 2 अप्रैल को बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है। 15 फीसदी से अधिक गैर संस्थागत निवेशकों के लिए नहीं है। वहीं, अधिकतम 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। यह आईपीओ 4,275 करोड़ रुपये का है। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें कोई भी फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है।
न्यूनतम कर सकते हैं 14,820 रुपये निवेश
इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 26 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 14,820 रुपये निवेश कर सकते हैं। इस कंपनी की प्रमोटर दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल है। भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को हो सकता है। वहीं, स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को हो सकती है।
क्या है GMP?
ग्रे मार्केट में भारती हेक्साकॉम का शेयर प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। यह 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 6.49 फीसदी के प्रीमियम के साथ 607 रुपये पर हो सकती है।