A
Hindi News पैसा बाजार IPO में पैसा लगाने का एक और मौका, कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा

IPO में पैसा लगाने का एक और मौका, कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा

एम्बिट और एक्सिस कैपिटल इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।

IPO- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ

कंस्ट्रक्शन समाधान सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 850-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ 200 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 400 करोड़ रुपये मूल्य के 44.47 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 600 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, System Upgrades और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। एम्बिट और एक्सिस कैपिटल इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।

न्यूनतम 16 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली 

रिटेल निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोलियां लगा सकते हैं। नए निर्गम से प्राप्त 58.53 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग परियोजना की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए, 19.25 करोड़ रुपये विभिन्न विनिर्माण सुविधाओं को उन्नत करने के लिए, 11.39 करोड़ रुपये सूचना प्रौद्योगिकी परिसंपत्तियों में निवेश के वित्तपोषण के लिए और 55 करोड़ रुपये वृद्धिशील कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने पेश किया शानदार रिजल्ट

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1,306.32 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 86.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,136.39 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 81.46 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इंटरआर्क बिल्डिंग ने 75 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को 15 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। शेष 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों को आवंटित किया जाएगा।

Latest Business News