अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कंपनियों ने हाल ही में ऑथम इन्वेस्टमेंट की ब्रांच रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया था। कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने आरसीएफएल के साथ समझौते पर साइन किये थे। इसके अलावा, रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र में 45 मेगावाट की पवन उर्जा परियोजना को जेएसडबल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ में बेचा।
953 करोड़ का फ्यूल खर्च
खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।
रिलायंस पावर का शेयर
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस पावर का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था। यह 0.91 फीसदी या 0.24 रुपये की बढ़त लेकर 26.64 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 34.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 12.01 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,701.21 करोड़ रुपये है।
Latest Business News