A
Hindi News पैसा बाजार Anil Ambani की तो निकल पड़ी, रोज अपर सर्किट मार रहा Reliance Power का शेयर, जानिए प्राइस टार्गेट

Anil Ambani की तो निकल पड़ी, रोज अपर सर्किट मार रहा Reliance Power का शेयर, जानिए प्राइस टार्गेट

Reliance Power share : पिछले 5 सत्रों में रिलायंस पावर का शेयर 23.50 रुपये से बढ़कर 31.53 रुपये तक पहुंच गया है। इस तरह इसने 5 दिनों में ही निवेशकों को 33 फीसदी रिटर्न दिया है।

रिलायंस पावर शेयर- India TV Paisa Image Source : REUTERS रिलायंस पावर शेयर

Reliance Power share : मोदी कैबिनेट 2024 में मंत्रालयों के आवंटन के बाद मार्केट यह उम्मीद कर रहा है कि अगले 5 साल में भारतीय शेयर बाजार में पावर थीम वर्क करेगी। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर की बात करें, तो यह पिछले 5 सत्रों से लगातार भाग रहा है। ऐसे में कुछ विश्लेषक इस बारे में अनुमान लगा रहे हैं कि क्या मोदी 3.0 में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर मार्केट लीडर बनकर उभर सकता है? वे इस कंपनी को लेकर बुलिश हैं, क्योंकि रिलायंस पावर पुरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है।

आज भी लगा अपर सर्किट

रिलायंस पावर के शेयर में बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया। यह 10 फीसदी या 2.86 रुपये उछलकर 31.53 रुपये पर पहुंच गया है। यह शेयर आज 28.67 रुपये पर खुला था। इस शेयर का 52 वीक हाई 34.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 13.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,665.51 करोड़ रुपये है।

क्या हैं टार्गेट्स

पिछले 5 सत्रों में रिलायंस पावर का शेयर 23.50 रुपये से बढ़कर 31.53 रुपये तक पहुंच गया है। इस तरह इसने 5 दिनों में ही निवेशकों को 33 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर के टार्गेट प्राइस पर च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर ने 28 रुपये पर एक फ्रेश ब्रेकआउट दिया था। यह शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिख रहा है। इस शेयर में 32 रुपये पर एक प्रतिरोध दिख रहा है। इस लेवल के पार जाने पर इस शेयर के जल्द ही 36 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

बनी डेट फ्री कंपनी

प्रोफिटमार्ट सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने लाइव मिंट को बताया, 'अनिल अंबानी की रिलायंस पावर डेट फ्री कंपनी बन गई है। इसलिए अब यह शेयर जोखिम ले सकने वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि, कंपनी अगली कुछ तिमाहियों में कैसा परफॉर्म करेगी, इस पर काफी कुछ डिपेंड करेगा। डेट फ्री कंपनी का यह मतलब नहीं है कि वो सोलिड फंडामेंटल्स के साथ एक क्वालिटी कंपनी ही होगी।'

Latest Business News