एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 20 दिसंबर को खुलेगा, कंपनी ने प्राइस बैंड इतने रुपये तय किया
कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 26.83 प्रतिशत बढ़कर 1,093.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को अपने 475 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 234 से 247 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 22 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने निर्गम का आकार 760 करोड़ रुपये से घटाकर 475 करोड़ रुपये कर दिया है। अब, आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और गोवा में वेरना में मौजूदा संयंत्रों के उन्नयन एवं विस्तार तथा अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
कंपनी की परिचालन आय बढ़ी
कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 26.83 प्रतिशत बढ़कर 1,093.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले 2020-21 के वित्त वर्ष में यह 862.38 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12.31 प्रतिशत बढ़कर 34.86 करोड़ रुपये से 39.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन आय 604.46 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कंपनी ने 20.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
इन उपकरणों का निर्माण करती है कंपनी
दिल्ली स्थित एलिन लाइटिंग, पंखे और रसोई के छोटे उपकरणों के प्रमुख ब्रांडों के लिए एंड-टू-एंड उत्पाद समाधान की निर्माता है। इसके साथ ही देश में एक अग्रणी फ्रैक्शनल हॉर्सपावर मोटर्स निर्माता है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में एलईडी लाइटिंग, पंखे और स्विच, छोटे उपकरण, फ्रैक्शनल हॉर्सपावर की मोटरें, मेडिकल डायग्नोस्टिक कार्ट्रिज, प्लास्टिक मोल्डेड और शीट मेटल के पुर्जे और घटक शामिल हैं।