Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसके साथ ही कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। इसी सिलसिले में फार्मा कंपनी अजंता फार्मा लिमिटेड ने भी अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट करीब आ रही है। कंपनी ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले डिविडेंड के लिए पेमेंट डेट की भी घोषणा कर दी है।
एक शेयर पर मिलेगा 28 रुपये का डिविडेंड
अजंता फार्मा ने 28 अक्टूबर को अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये (1400%) के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी कुल 350 करोड़ रुपये का वितरण करेगी। कंपनी ने बताया कि इस डिविडेंड के लिए बुधवार, 6 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 15 नवंबर को या उसके बाद डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 0.24% की बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
बताते चलें कि आज आयोजित किए गए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर 7.30 रुपये (0.24%) की बढ़त के साथ 3079.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। गुरुवार को कंपनी के शेयर 3071.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे लेकिन आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ये गिरावट के साथ 3068.05 रुपये के भाव पर खुले थे। आज 1 घंटे के कारोबार के दौरान अजंता फार्मा के शेयरों ने 3065.00 रुपये के इंट्राडे लो से 3126.45 रुपये के इंट्राडे हाई को टच किया।
38,462.31 करोड़ रुपये है कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक अजंता फार्मा के शेयरों का 52 वीक हाई 3485.75 रुपये और 52 वीक लो 1781.65 रुपये है। फार्मा सेक्टर की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 38,462.31 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि पिछले 3 महीने से कंपनी का शेयर लाल निशान में है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते के दौरान ये हरे निशान में रहा है।
Latest Business News