Airline Industry Share Market News: आज शेयर बाजार में एयरलाइन इंडस्ट्री का असर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61,193 पर तथा निफ्टी 60 अंकों के नुकसान के साथ 19,015 पर कारोबार बंद किया है। बता दें कि भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी गो एयर इस समय संकट में फंसी है। कंपनी ने दो दिन के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए हैं।
Image Source : BSEये हैं सेंसेक्स-30 के शेयर
सुबह से ही मार्केट में दिख रही गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 8 दिनों से लगातार जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। दरअसल, अमेरिकी बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट का असर आज बुधवार को भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की एक और बढ़ोेतरी की संभावना से डाउ जोंस और नैस्डैक में बड़ी गिरावट आई। डाउ जोंस 370 अंक और नैस्डैक 130 अंक गिरकर बंद हुए थे। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर हुआ है। शुरुआीत कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 248.52 अंक टूटकर 61,106.19 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 83.85 अंक लुढ़ककर 18,063.80 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
Latest Business News