A
Hindi News पैसा बाजार अडाणी एंटरप्राइजेस QIP के जरिए जुटाएगी 4200 करोड़ रुपये, कंपनी ने फिक्स किया फ्लोर प्राइस

अडाणी एंटरप्राइजेस QIP के जरिए जुटाएगी 4200 करोड़ रुपये, कंपनी ने फिक्स किया फ्लोर प्राइस

अडाणी एंटरप्राइजेस ने बुधवार को शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्यूआईपी इश्यू के लिए 3117.47 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस फिक्स किया है।

कंपनी ने QIP के लिए फिक्स किया फ्लोर प्राइस- India TV Paisa Image Source : REUTERS कंपनी ने QIP के लिए फिक्स किया फ्लोर प्राइस

अडाणी ग्रुप की सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को क्यूआईपी के जरिए 4200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेस बड़े निवेशकों को शेयर बेचकर 4200 करोड़ रुपये जुटाएगी। बताते चलें कि क्यूआईपी लिस्टेड कंपनियों के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास वैध कागजी कार्रवाई को पूरा किए बगैर पूंजी जुटाने का एक तरीका है। 

कंपनी ने QIP के लिए तय किया 3117.47 रुपये का फ्लोर प्राइस

अडाणी एंटरप्राइजेस ने बुधवार को शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्यूआईपी इश्यू के लिए 3117.47 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस फिक्स किया है। ये इश्यू बुधवार से खुल गया है। कंपनी के पास फ्लोर प्राइस पर 5 प्रतिशत तक की छूट देने का विवेकाधिकार है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फंड जुटाने वाली कमेटी की 9 अक्टूबर को हुई अहम मीटिंग में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को अंतिम रूप दिया गया और उसे स्वीकृति दी गई।

बुधवार को गिरावट के साथ 3152.90 रुपये के भाव पर बंद हुए शेयर

बताते चलें कि बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयर 0.42% (13.25 रुपये) की गिरावट के साथ 3152.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। मंगलवार को 3166.15 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 3165.00 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों ने 3177.15 रुपये का इंट्राडे हाई और 3135.00 रुपये का इंट्राडे लो टच किया।

3,59,430.95 करोड़ रुपये है कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप

अडाणी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों का 52 वीक हाई 3743.00 रुपये और 52 वीक लो 2142.30 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,59,430.95 करोड़ रुपये है।

Latest Business News