Top Losers of Stock Market Today: सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार आखिर में बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हफ्ते के पहले दिन 79,298.46 अंकों पर खुला बीएसई सेंसेक्स 79,001.34 अंकों के इंट्राडे लो और 80,102.14 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। हालांकि, अंत में ये 9.83 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 79,496.15 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी आज गिरावट के साथ 24,087.25 अंकों पर खुला था और 24,004.60 अंकों के इंट्राडे लो से लेकर 24,336.80 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा।
एशियन पेंट्स के शेयरों में 8.18% की भारी-भरकम गिरावट
आज के इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी रहे, जिनमें भयानक गिरावट देखने को मिली और निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ। जहां एक तरफ एशियन पेंट्स के शेयर 226.60 रुपये (8.18%) की भारी-भरकम गिरावट के साथ 2542.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर ब्रिटानिया के शेयर भी 323.35 रुपये (5.62%) की गिरावट के साथ 5425.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जिन लोगों ने एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया के शेयरों में पैसा लगा रहा था, आज उन्हें भारी-भरकम नुकसान हुआ है।
एशियन पेंट्स के शेयरों ने बनाया नया 52 वीक लो
एशियन पेंट्स के शेयर आज कारोबार के दौरान 2507.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए थे, जो इसका नया 52 वीक लो भी बन गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 3422.00 रुपये है। ब्रिटानिया के शेयर भी आज 5401.75 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए थे। ब्रिटानिया के शेयर का 52 वीक हाई 6473.10 और 52 वीक लो 4624.00 रुपये है। आज की इस ताजा गिरावट के बाद दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एशियन पेंट्स का मार्केट कैप घटकर अब 2,43,890.43 करोड़ रुपये और ब्रिटानिया का मार्केट कैप गिरकर 1,30,678.28 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयर के भाव में आज इतनी बड़ी गिरावट क्यों
एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया के शेयरों में इस भारी-भरकम गिरावट के पीछे खराब वित्तीय नतीजे सबसे बड़ा कारण रहे। खराब नतीजों की वजह से विदेशी निवेशकों ने इन दोनों कंपनियों में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी बेचकर पैसे निकाल लिए। हालांकि, ऐसा नहीं है कि विदेशी निवेशकों ने सिर्फ इन्हीं कंपनियों से पैसे निकाले हैं। बीते काफी समय से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं और अक्टूबर में शुरू हुआ ये सिलसिला नवंबर में भी लगातार जारी है।
Latest Business News