बाजार के आकर्षक रिटर्न और कंपाउंडिंग के जबरदस्त फायदों को देखते हुए देश के आम निवेशक अब रिस्क होने के बावजूद म्यूचुअल फंड में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे है। जी हां, ये हम नहीं बल्कि AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के आंकड़े कह रहे हैं। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई, 2024 में SIP के जरिए किए जाने वाले निवेश में मासिक आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही जुलाई, 2024 में एसआईपी निवेश 23,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
जून में एसआईपी के जरिए किया गया था 21,262 करोड़ रुपये का निवेश
AMFI के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ कि किसी एक महीने में एसआईपी निवेश 23,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। AMFI के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, मंथली SIP जून में 21,262 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई में 23,332 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में किए जाने वाले निवेश में 9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
म्यूचुअल फंड्स का कुल AUM 6 प्रतिशत बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये हुआ
एसआईपी में आए रिकॉर्ड निवेश की बदौलत जुलाई में म्यूचुअल फंड्स का कुल AUM भी 6 प्रतिशत बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जून में 60.89 लाख करोड़ रुपये था। इस दौरान डेट म्यूचुअल फंड में होने वाले निवेश में भी बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड में होने वावे नेट इंवेस्टमेंट में 9% की कमी दर्ज की गई है।
सेक्टोरल फंड्स में आने वाले निवेश में बड़ी गिरावट
जुलाई, 2024 में सेक्टोरल फंड्स में आने वाले निवेश में 18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिनमें लगातार तीन महीनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। म्यूचुअल फंड्स के सेक्टोरल फंड्स कैटेगरी में जून में 22,351 करोड़ रुपये का निवेश आया था, जो जुलाई में घटकर 18,386 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Latest Business News