A
Hindi News पैसा बाजार IPO Next Week : 101% तक का GMP, अगले हफ्ते आ रहे हैं 9 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स

IPO Next Week : 101% तक का GMP, अगले हफ्ते आ रहे हैं 9 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स

IPO Next Week : सितंबर आईपीओ के लिए 14 वर्षों में सबसे व्यस्त महीना होने वाला है। इस महीने अब तक 28 से अधिक कंपनियां बाजार में दस्तक दे चुकी हैं।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

IPO Next Week : प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते काफी चहल-पहल रहने वाली है। आने वाले सप्ताह में कुल 9 नये आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें 2 मैनबोर्ड आईपीओ और 7 एसएमई आईपीओ शामिल हैं। आईपीओ के लिहाज से सितंबर का महीना पिछले 14 साल में काफी व्यस्त है। इस महीने अब तक 28 से अधिक कंपनियां बाजार में दस्तक दे चुकी हैं। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं।

KRN Heat Exchanger IPO

यह 341.95 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 220 रुपये की इश्यू प्राइस की तुलना में 101.36 फीसदी या 223 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Thinking Hats Entertainment Solutions NSE SME

यह 15.09 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 25 से 27 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 44 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34.09 फीसदी या 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Manba Finance IPO

यह 150.84 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 30 सिंतबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 फीसदी या 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Rappid Valves (India) NSE SME

यह 30.41 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच खुलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी।

WOL3D NSE SME

यह 25.56 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 30 सिंतबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 36.67 फीसदी या 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Unilex Colours and Chemicals NSE SME

यह 31.32 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ  25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी।

TechEra Engineering NSE SME

यह 35.90 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेगा। 3 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 82 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 10 रुपये या 12.20 फीसदी के प्रिमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Forge Auto International NSE SME

यह 31.10 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी।

Sahasra Electronics Solutions NSE SME

यह 186.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 256 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 283 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 15.19 फीसदी या 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News