A
Hindi News पैसा बाजार IPO This Week : पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते आने वाले हैं 8 नए IPOs, अभी से दौड़ रहा इनका GMP

IPO This Week : पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते आने वाले हैं 8 नए IPOs, अभी से दौड़ रहा इनका GMP

IPO This Week, Shree Karni Fabcom IPO : Pune E-Stock Broking IPO 7 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 मार्च 2024 को बंद होगा। इस हफ्ते 8 नए आईपीओ लॉन्च होंगे।

इस हफ्ते आने वाले...- India TV Paisa Image Source : FILE इस हफ्ते आने वाले आईपीओ

IPO This Week : पिछले महीने प्राइमरी मार्केट में मैनबोर्ड और SME दोनों क्षेत्रों में कुछ प्रमुख लिस्टिंग देखी गईं। जो IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, उन पर निवेशकों ने काफी अच्छा रिस्पांस भी दिया। अब मार्च के पहले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल देखी जा रही है। यह हफ्ता नई लिस्टिंग और IPO लॉन्चिंग से भरा हुआ है। इस हफ्ते 8 नए आईपीओ लॉन्च होंगे। जो आईपीओ खुले हुए हैं, उनमें से मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ और एम.वी.के. एग्रो फूड आईपीओ 4 मार्च को बोली बंद कर देंगे। आइए इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले कुछ आईपीओ पर नजर डालते हैं। 

आरके स्वामी आईपीओ (RK Swamy IPO) GMP-19.10%

यह मैनबोर्ड इश्यू 4 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 मार्च 2024 को बंद होगा। आरके स्वामी आईपीओ ₹423.56 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 0.6 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है। साथ ही 0.87 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत हैं। आरके स्वामी आईपीओ ने इश्यू से पहले एंकर दौर में बड़े निवेशकों से ₹187 करोड़ जुटाए हैं।

जेजी केमिकल्स आईपीओ (JG Chemicals IPO) GMP-22.62%

यह मैनबोर्ड इश्यू 5 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मार्च 2024 को बंद होगा। जेजी केमिकल्स आईपीओ ₹251.19 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 0.75 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू है। साथ ही 0.39 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत हैं।

गोपाल नमकीन आईपीओ (Gopal Namkeen IPO) GMP-29.93%

यह मैनबोर्ड इश्यू 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 मार्च 2024 को बंद होगा। गोपाल नामकीन आईपीओ ₹650.00 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 1.62 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल इश्यू है।

वी आर इंफ्रास्पेस आईपीओ (V R Infraspace IPO) GMP-17.65%

यह एसएमई आईपीओ 4 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 मार्च 2024 को बंद होगा। वी आर इंफ्रास्पेस आईपीओ ₹20.40 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 24 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।

सोना मशीनरी आईपीओ (Sona Machinery IPO) GMP-34.97%

यह एसएमई आईपीओ 5 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मार्च 2024 को बंद होगा। सोना मशीनरी आईपीओ ₹51.82 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 36.24 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।

श्री करणी फैबकॉम आईपीओ (Shree Karni Fabcom IPO) GMP-132.16%

यह एसएमई आईपीओ 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 मार्च 2024 को बंद होगा। श्री करणी फैबकॉम आईपीओ ₹42.49 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।

कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी आईपीओ (Koura Fine Diamond Jewelry IPO) GMP-18.18%

यह एसएमई आईपीओ 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 मार्च 2024 को बंद होगा। कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी आईपीओ ₹5.50 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 10 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ (Pune E-Stock Broking IPO) GMP-100%

यह एसएमई आईपीओ 7 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 मार्च 2024 को बंद होगा। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ ₹38.23 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 46.06 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।

Latest Business News