Mutual Funds: साल 2024 को खत्म होने में अब 1 महीने से भी कम समय रह गया है। म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल मार्केट ने अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया। इसके साथ ही, इस साल हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में हुई इन घटनाओं का म्यूचुअल फंड्स पर भी सीधा असर पड़ा। साल 2024 में अभी तक, 70 प्रतिशत यानी 263 में से 183 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अपने बेंचमार्क से भी अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि, 80 फंड्स अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने में फेल रहे।
लिस्ट में पहले स्थान पर हैं कॉन्ट्रा फंड्स
बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड कैटेगरी की लिस्ट में कॉन्ट्रा फंड्स सबसे ऊपर रहे। इस दौरान कॉन्ट्रा फंड्स का प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा। कॉन्ट्रा फंड्स में शामिल सभी 3 इक्विटी फंड्स ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया। लिस्ट में दूसरे स्थान पर वैल्यू फंड्स रहे और 20 में से 17 (85 प्रतिशत) वैल्यू फंड्स ने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन दिया है। तीसरे स्थान पर मल्टी कैप फंड्स हैं। 23 में से 19 (83 प्रतिशत) मल्टी कैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया है। लार्ज एंड मिड कैप फंड्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस दौरान 27 में से 21 (78 प्रतिशत) लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया।
टॉप 10 की लिस्ट में स्मॉल कैप फंड्स सबसे नीचे
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर मिड कैप फंड्स रहे। 29 में से 21 (72 प्रतिशत) मिड कैप फंड्स ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। ईएलएसएस फंड्स फिलहाल छठें स्थान पर हैं। 39 में से 28 (72 प्रतिशत) ईएलएसएस फंड्स ने बेंचमार्क की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। 7वें स्थान पर लार्ज कैप फंड्स रहे। 30 में से 21 (70 प्रतिशत) लार्ज कैप फंड्स ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। फोकस्ड फंड 8वें स्थान पर है। 27 में से 18 (67 प्रतिशत) फंड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लिस्ट में 9वें स्थान पर फ्लैक्सी कैप फंड्स हैं। 38 में से 23 (61 प्रतिशत) फंड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें 10वें स्थान पर स्मॉल कैप फंड्स हैं। 27 में से 12 (44 प्रतिशत) स्मॉल कैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क से अच्छा प्रदर्शन किया है।
Latest Business News