A
Hindi News पैसा बाजार देखते ही देखते डूब गए 5.49 लाख करोड़ रुपये, सिर्फ एक दिन की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति स्वाहा

देखते ही देखते डूब गए 5.49 लाख करोड़ रुपये, सिर्फ एक दिन की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति स्वाहा

आज सेंसेक्स में लिस्ट कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को निवेशकों के 5.49 लाख करोड़ रुपये डूबे- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शुक्रवार को निवेशकों के 5.49 लाख करोड़ रुपये डूबे

घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। बुधवार और गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1017.23 अंकों की गिरावट के साथ 81,183.93 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि ये सेंसेक्स का 23 अगस्त के बाद सबसे निचला स्तर है। 

292.95 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ निफ्टी

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के तमाम इंडेक्स इस मार्केट क्रैश की चपेट में आ गए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इनके अलावा, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी 292.95 अंकों के नुकसान के साथ 24,852.15 अंकों पर बंद हुआ।

शुक्रवार को औंधे मुंह गिरा एसबीआई के शेयरों का भाव

आज सेंसेक्स में लिस्ट कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.09 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 2.08 प्रतिशत, एचसीएल टेक के शेयर 1.95 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए।

निवेशकों के 5.49 लाख करोड़ रुपये डूबे

शुक्रवार को आई इस भारी गिरावट का सीधा असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा और देखते ही देखते उनके 5.49 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज की इस गिरावट के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,49,925.16 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 4,60,18,976.09 करोड़ रुपये (5.48 लाख करोड़ डॉलर) पर पहुंच गया। 

इस हफ्ते कैसे रहा था बाजार का प्रदर्शन

आज की इस भयानक गिरावट से पहले गुरुवार को सेंसेक्स 151 और निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए थे। बुधवार को सेंसेक्स में 202 अंक और निफ्टी में 81 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बिल्कुल सपाट रहे थे। जबकि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Latest Business News