A
Hindi News पैसा बाजार धरा रह गया 400 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें किस भाव पर हुई Resourceful Automobile के शेयरों की लिस्टिंग

धरा रह गया 400 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें किस भाव पर हुई Resourceful Automobile के शेयरों की लिस्टिंग

शेयर बाजार में लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयरों के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 117 रुपये से 111.15 रुपये पर आ गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद शेयरों में हुई तेज खरीदारी की वजह से ये 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 122.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

400 गुना सब्सक्रिप्शन का नहीं मिला कोई फायदा- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 400 गुना सब्सक्रिप्शन का नहीं मिला कोई फायदा

Resourceful Automobile IPO Listing: दिल्ली में 2 बाइक शोरूम चलाने वाली कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ आज BSE SME पर लिस्ट हो गया। 11.99 करोड़ रुपये वाले इस एसएमई आईपीओ को करीब 400 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन ये सब्सक्रिप्शन धरा-का-धरा रह गया। दरअसल, आईपीओ को मिले छप्परफाड़ सब्सक्रिप्शन के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी के शेयर बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कंपनी के स्टॉक्स आज शेयर बाजार में बिना किसी प्रीमियम के साथ अपने इश्यू प्राइस 117 रुपये के भाव पर ही लिस्ट हुए।

5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ शेयर

शेयर बाजार में लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयरों के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 117 रुपये से 111.15 रुपये पर आ गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद शेयरों में हुई तेज खरीदारी की वजह से ये 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 122.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया। 122.85 रुपये के भाव पर आते ही शेयरों में अपर सर्किट लग गया और कारोबार को रुक गया। लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट कैप 32.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

22 अगस्त को खुला था रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ

बताते चलें कि 8 कर्मचारी वाले रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ 22 अगस्त को खुला था और 26 अगस्त को बंद हुआ था। कंपनी को अपने इस आईपीओ के जरिए 11.99 करोड़ रुपये जुटाने थे, जिसके लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,24,800 नए शेयर जारी किए गए। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 117 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। आईपीओ बंद होने के बाद 27 अगस्त को आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया था।

11.99 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिली 4700 करोड़ रुपये की बोली

बताते चलें कि कंपनी द्वारा मांगे गए 11.99 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए कुल 4700 करोड़ रुपये (करीब 400 गुना ज्यादा) की बोलियां मिली थीं। यही वजह थी कि बाजार के दिग्गजों से लेकर छोटे निवेशकों के बीच इस आईपीओ के लेकर काफी चर्चाएं होने लगी थीं।

Latest Business News