A
Hindi News पैसा बाजार 15% की छप्परफाड़ तेजी, आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाजार खुलते ही रॉकेट हुए इस कंपनी के स्टॉक्स

15% की छप्परफाड़ तेजी, आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाजार खुलते ही रॉकेट हुए इस कंपनी के स्टॉक्स

जहां एक तरफ, बाजार में जारी आज की इस गिरावट में कई कंपनियों के शेयर पिस रहे हैं तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी हैं जो रॉकेट जैसी स्पीड से भाग रहे हैं। जी हां, डी-मार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में आज कारोबार शुरू होने के बाद से ही जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही

Avenue Supermarts, Avenue Supermarts share price, bse, nse, nifty 50, nifty, sensex- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 4165.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा शेयर का भाव

Avenue Supermarts: गुरुवार को ताबड़तोड़ तेजी के बाद आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे सेंसेक्स 635.67 अंकों की गिरावट के साथ 79,308.04 अंकों पर कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 175.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,013.40 अंकों पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1436.30 अंकों की बढ़त के साथ 79,943.71 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 445.75 अंकों की तेजी के साथ 24,188.65 अंकों पर बंद हुआ था।

4165.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा शेयर का भाव

जहां एक तरफ, बाजार में जारी आज की इस गिरावट में कई कंपनियों के शेयर पिस रहे हैं तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी हैं जो रॉकेट जैसी स्पीड से भाग रहे हैं। जी हां, डी-मार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में आज कारोबार शुरू होने के बाद से ही जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। गुरुवार को 3617.75 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज जोरदार तेजी के साथ 3790.00 रुपये के भाव पर खुले थे, जो इसका अभी तक का इंट्राडे लो है। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर करीब 15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4165.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे।

 

बाजार खुलते ही शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

बताते चलें कि कंपनी ने गुरुवार को अपने रेवेन्यू से जुड़े आंकड़े जारी किए थे। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 2317.9 करोड़ रुपये बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये रहा। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13,247.33 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक आज बाजार खुलते ही एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर खरीदने दौड़ पड़े।

Latest Business News