नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने एक तरफ दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियों को करीब करीब ठप कर दिया है, हालांकि दूसरी तरफ इसकी ही वजह से दुनिया के टेक सेक्टर के दिग्गज लगातार अपनी दौलत में इजाफा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, वर्चुअल मीटिंग की सुविधा देने वाली कंपनी Zoom के सीईओ एरिक यूआन का। कोरोना वायरस की वजह से जारी प्रतिबंधों के बाद कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में आए उछाल से एरिक की दौलत सिर्फ कुछ घंटे के दौरान 400 करोड़ डॉलर बढ़ गई जो कि भारतीय रकम में 29 हजार करोड़ रुपये के बराबर है।
एरिक की दौलत में ये बढ़त तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में आए उछाल की वजह से देखने को मिली है। सोमवार को ही कंपनी ने ऐलान किया था कि उसकी बिक्री तिमाही के दौरान 355 फीसदी बढ़कर 63 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कंपनी ने अनुमान दिया है कि उसकी आय साल भर में 239 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच सकती है। खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। और स्टॉक करीब 26 फीसदी बढ़कर 410 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के मदद से कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के फाउंडर और सीईओ एरिक की दौलत 4 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं इस साल अब तक जूम के सीईओ की कुल दौलत 12.8 अरब डॉलर बढ़ चुकी है।
कोरोना वायरस की वजह से जारी प्रतिबंधों के बाद टेक सेक्टर की कंपनियों की आय में तेज उछाल देखने को मिला है। खास तौर से ऐसी कंपनियों की बिक्री में उछाल आय़ा है जो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के हल पेश कर रही हैं।
Latest Business News