नई दिल्ली। आईटी कंपनी विप्रो ने बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक तिमाही के दौरान मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी गिरकर 2345 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2494 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 4.7 फीसदी बढ़कर 15711 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 15006 करोड़ रुपये थी। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन 0.8 फीसदी घटकर 17.6 फीसदी के स्तर पर रहे हैं।
कंपनी ने कहा है कि मार्च नतीजों में कोरोना संकट का असर देखने को मिला है। कंपनी के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी के कारोबार पर कोरोना संकट का असर दिखेगा। कंपनी ने कहा कि वायरस पर अनिश्चितता की वजह से कंपनी जून आय के लिए कोई अनुमान नही दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान नहीं किया है।
Latest Business News