A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार के निवेशकों को मालामाल करता रहा है साल का आखिरी हफ्ता, क्या इस बार पलट जायेगा ट्रेंड?

शेयर बाजार के निवेशकों को मालामाल करता रहा है साल का आखिरी हफ्ता, क्या इस बार पलट जायेगा ट्रेंड?

अगर हम BSE के Sensex के पिछले दस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है कि दस में से सात बार इसने दिसंबर महीने में निवेशकों को मुनाफा दिलाया है।

शेयर बाजार के निवेशकों को मालामाल करता रहा है साल का आखिरी हफ्ता, क्या इस बार पलट जाएगा यह ट्रेंड?- India TV Paisa शेयर बाजार के निवेशकों को मालामाल करता रहा है साल का आखिरी हफ्ता, क्या इस बार पलट जाएगा यह ट्रेंड?

नई दिल्‍ली। अमेरिकी शेयर बाजार के बारे में कहावत है ‘सेल इन मे ऐंड गो अवे’। यह कहावत निवेशकों को मई में अपने सौदे बेच कर बाहर निकल जाने के लिए सचेत करती है ताकि उन्हें बाजार में आने वाली संभावित गिरावट में नुकसान न उठाना पड़े। ऐतिहासिक रूप से यह देखा गया है कि मई से लेकर अक्टूबर तक वहां के शेयर बाजार का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से अगले छह महीनों के मुकाबले काफी खराब रहता है। तो भारतीय शेयर बाजार का क्या?

यह भी पढ़ें : 2016 में बढ़ा IPO के प्रति निवेशकों का आकर्षण, 26 कंपनियों ने जुटाए 26,000 करोड़ रुपए

दिसंबर में बेहतर करता रहा है भारतीय शेयर बाजार

ऐतिहासिक रूप से भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन दिसंबर के महीने में अच्छा रहता है। अगर हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक Sensex के पिछले दस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है कि दस में से सात बार इसने दिसंबर महीने में निवेशकों को मुनाफा दिलाया है।

जनवरी के दौरान Sensex  में तेजी की 50:50 संभावना 

अगर हम साल के 52 हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन पर गौर फरमायें, तो पता चलता है कि साल के शुरुआती हफ्ते में बाजार की चाल का कोई साफ रुझान नहीं दिखता। पिछले दस साल के दौरान जनवरी के पहले हफ्ते में सेंसेक्स में पांच बार तेजी देखी गयी है, जबकि पांच बार इसको नुकसान सहना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

कैलेंडर वर्ष के अंत में हमेशा अच्‍छा रहा है Sensex का प्रदर्शन

साल की शुरुआत में भले ही शेयर बाजार निवेशकों को खुशियां न दे पाता हो, लेकिन साल के आखिर में यह निवेशकों को खाली हाथ अलविदा नहीं कहता। दिसंबर के आखिरी सप्ताह यानि कैलेंडर साल के आखिरी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सकारात्मक रहता है। पिछले दस सालों के दौरान दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सेंसेक्स की चाल के आंकड़े दिखाते हैं कि दस में से नौ बार इसने निवेशकों को मुनाफा दिया है और महज एक बार इसे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घाटा सहना पड़ा है।

पिछले 10 साल के दौरान दिसंबर में Sensex का रिटर्न

साल साल के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स का प्रदर्शन (% में)
2015 1.08
2014 1.07
2013 0.66
2012 0.89
2011 -1.80
2010 2.17
2009 0.60
2008 0.82
2007 2.18
2006 2.34

पिछले 10 साल के दौरान जनवरी में Sensex का प्रदर्शन

साल जनवरी के पहले हफ्ते में Sensex का प्रदर्शन (% में)
2016 -4.85
2015 -2.15
2014 -2.26
2013 1.36
2012 2.55
2011 -3.98
2010 0.86
2009 -0.63
2008 2.59
2007 0.53

FII/FPI ने अक्टूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार में 4,306 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की थी। नवंबर में तो इन लोगों ने शेयरों में 18,244 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। दिसंबर का हाल भी कुछ ऐसा ही है और 21 दिसंबर तक ये लोग 2,063 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं। नोटबंदी का भूत अभी कहीं गया नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय शेयर बाजार इस साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में लगभग हर बार की तरह निवेशकों को क्रिसमस और नववर्ष का उपहार देता है या नहीं।
– लेखक अवनीश कुमार मिश्र Money Misshra Financial Services के MD एवं CEO हैं।

डिसक्‍लेमर : प्रस्‍तुत विचार लेखक के निजी विचार हैं। IndiaTVPaisa इससे इत्‍तेफाक नहीं रखता है।

Latest Business News