A
Hindi News पैसा बाजार गेहूं खरीद लक्ष्य एक तिहाई हुआ पूरा, जानिए आपके राज्य में कितना गेहूं खरीदा गया?

गेहूं खरीद लक्ष्य एक तिहाई हुआ पूरा, जानिए आपके राज्य में कितना गेहूं खरीदा गया?

18 अप्रैल तक सरकारी एजेंसियों ने देशभर से कुल 107.48 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है। इस साल पूरे सीजन के दौरान सरकार ने 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। यानि 18 अप्रैल तक सराकरी एजेंसियों ने गेहूं खरीद का लक्ष्य एक तिहाई पूरा कर लिया है

Wheat procurement- India TV Paisa Wheat procurement target 33 percent achieved 

नई दिल्ली। गेहूं की सरकारी खरीद में अब इजाफा होने लगा है, रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 को शुरु हुए अभी 18 दिन ही हुए हैं और गेहूं की सरकारी खरीद 100 लाख टन को पार कर गई है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल तक सरकारी एजेंसियों ने देशभर से कुल 107.48 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है। इस साल पूरे सीजन के दौरान सरकार ने 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। यानि 18 अप्रैल तक सराकरी एजेंसियों ने गेहूं खरीद का लक्ष्य एक तिहाई पूरा कर लिया है।

निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 107.48 लाख टन खरीद में से हरियाणा से 44.50 लाख टन, मध्य प्रदेश से 28.90 लाख टन, पंजाब से 24.64 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 5.16 लाख टन और राजस्थान से 4 लाख टन की खरीद हुई है। बाकी गेहूं उत्तराखंड, गुजरात और चंडीगढ़ से खरीदा गया है।

Wheat procurement target 33 percent achieved 

निगम के मुताबिक कुल खरीद में से 94.79 लाख टन गेहूं राज्यों की एजेंसियों ने खरीदा है जबकि 12.69 लाख टन की खरीद खुद निगम ने की है। किसानों से यह खरीद सरकार के तय किए हुए समर्थन मूल्य पर हो रही है। इस साल सरकार ने गेहूं के लिए 1735 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया हुआ है।

Latest Business News