A
Hindi News पैसा बाजार किसानों से नई गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू, मध्य प्रदेश और गुजरात से शुरुआत

किसानों से नई गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू, मध्य प्रदेश और गुजरात से शुरुआत

इस साल पूरे सीजन के दौरान देशभर से कुल 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, पिछले साल 308 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी

Wheat procurement for Rabi Marketing Season 2018-19- India TV Paisa Wheat procurement for Rabi Marketing Season 2018-19 Starts with MP and Gujarat

नई दिल्ली। रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 की आधिकारिक तौर पर पहली अप्रैल से शुरुआत होगी लेकिन सरकारी एजेंसियों ने सीजन शुरू होन से पहले ही किसानों से नई फसल का गेहूं खरीदना शुरू कर दिया है। जिन राज्यों में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है उनमें सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की खरीद शुरू की है।

इस साल कुल 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

भारतीय खाद्य निगम के मुताबिक मध्य प्रदेश और गुजरात से गेहूं खरीद की शुरुआत हो चुकी है, 23 मार्च तक मध्य प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 47000 टन और गुजरात से 1000 टन गेहूं की खरीद की है। इस साल पूरे सीजन के दौरान देशभर से कुल 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, पिछले साल 308 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।

पंजाब और हरियाणा में अभी खरीद नहीं

सरकारी भंडार में सबसे ज्यादा गेहूं पंजाब से जाता है, लेकिन पंजाब में फसल अभी पककर तैयार नहीं है ऐसे में वहां पर सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है, पंजाब के दूसरे नंबर पर हरियाणा ज्यादा गेहूं देता है और वहां पर भी फसल अभी पककर तैयार नहीं है, इसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का स्थान आता है।

पिछले साल राज्यों में ऐसी रही खरीद

सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल पंजाब से 117.06 लाख टन, हरियाणा से 74.32 लाख टन, मध्य प्रदेश से 67.25 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 36.99 लाख टन और राजस्थान से 12.45 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। बाकी की खरीद अन्य राज्यों से हुई थी।

Latest Business News