A
Hindi News पैसा बाजार गेहूं खरीद लक्ष्य से ज्यादा, 15 मई तक रिकॉर्ड 321 लाख टन की खरीद

गेहूं खरीद लक्ष्य से ज्यादा, 15 मई तक रिकॉर्ड 321 लाख टन की खरीद

केंद्र सरकार ने इस साल किसानों से गेहूं की खरीद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था उससे ज्यादा गेहूं खरीद ली है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 मई तक देशभर में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से कुल 321 लाख टन गेहूं की खरीद की है जो किसी भी सीजन में हुई अबतक की सबसे अधिक खरीद है।

Wheat procurement for 2018-19 season surpasses target - India TV Paisa Wheat procurement for 2018-19 season surpasses target 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस साल किसानों से गेहूं की खरीद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था उससे ज्यादा गेहूं खरीद ली है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 मई तक देशभर में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से कुल 321 लाख टन गेहूं की खरीद की है जो किसी भी सीजन में हुई अबतक की सबसे अधिक खरीद है। सरकार ने इस साल पूरे सीजन में 320 लाख टन का लक्ष्य रखा था और पिछले साल लगभग 308 लाख टन की खरीद हुई थी।

अबतक हुई कुल 321 लाख टन खरीद में से सबसे अधिक पंजाब से 125.17 लाख टन, हरियाणा से 87.19 लाख टन, मध्य प्रदेश से 63.10 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 31.22 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। पंजाब और हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने लक्ष्य से ज्यादा गेहूं खरीदा है। इस साल सरकार ने पंजाब से 119 लाख टन, हरियाणा से 74 लाख टन, मध्य प्रदेश से 67 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 40 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था।

Latest Business News