नई दिल्ली। रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 के आगे बढ़ने के साथ सरकारी एजेंसियों की तरफ से गेहूं की खरीद भी बढ़ने लगी है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल तक सरकारी एजेंसियों ने देशभर से कुल 22.79 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है। यह खरीद 1735 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर हो रही है। निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल तक हुई कुल खरीद में से सबसे अधिक मध्य प्रदेश से 14.83 लाख टन गेहूं खरीदा गया है, इसके बाद हरियाणा से 5.76 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 1.07 लाख टन, राजस्थान से 78000 टन, और गुजरात से 12000 टन की खरीद हुई है।
सरकारी भंडार में सबसे ज्यादा गेहूं देने वाले राज्य पंजाब से भी सरकारी एजेंसियों ने खरीद शुरू कर दी है और 10 अप्रैल तक वहां पर 23000 टन गेहूं खरीदा गया है।
इस साल पूरे सीजन के दौरान देशभर में 320 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले साल 308 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। आगे चलकर पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
Latest Business News