भारत में सोने की डिमांड इस साल 24% गिरने की आशंका, WGC ने कहा- सरकार के सख्त कदमों का असर
भारत में इस साल सोने की डिमांड 24%गिरकर 7 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। WGC के मुताबिक भारत में सरकार के सख्त होते कदमों से सोने की डिमांड गिरी।
Dharmender Chaudhary Nov 08, 2016, 15:22:45 IST
नई दिल्ली। भारत में इस साल सोने की डिमांड 24 फीसदी गिरकर 7 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। डब्ल्यूसीजी (वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल) के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी और भारत में सरकार के सख्त होते कदमों से सोने की डिमांड लगातार कम हो रही है। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की डिमांड 2016 की तीसरी तिमाही में 10 फीसदी गिरकर 992.8 टन पर आ गई है। वहीं, भारत में सोने की डिमांड 28 फीसदी घटकर 194.8 टन रही है। डब्ल्यूजीसी की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की समान तिमाही में वैश्विक सोने की मांग 1,104.8 टन रही थी।
निवेश मांग बढ़ी
- डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कुल निवेश डिमांड 44 फीसदी बढ़कर 336 टन हो गई, क्योंकि निवेशक लगातार सोने में रणनीतिक निवेश कर रहे हैं।
- वैल्यू टर्म में बात करें तो जुलाई-सितंबर क्वार्टर के दौरान देश में गोल्ड की डिमांड 12 फीसदी घटकर 55,970 करोड़ रुपए रह गई, जबकि बीते साल समान क्वार्टर के दौरान यह 63,660 करोड़ रुपए रही थी।
इंटरनेशनल मार्केट में 10 फीसदी घटी डिमांड
- इंटरनेशनल मार्केट में जुलाई-सितंबर क्वार्टर के दौरान सोने की डिमांड 10 फीसदी घटी है।
- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक इस क्वार्टर के दौरान सोने की मांग घटकर 992.8 टन रह गई है, जबकि पिछले साल इस क्वार्टर के दौरान सोने की डिमांड 1,104.8 टन थी।
- हालांकि 2016 के तीसरे क्वार्टर के दौरान इनवेस्टमेंट डिमांड में तेजी दर्ज की गई है।
चीन और भारत से सोने की डिमांड में गिरावट जारी
- डिमांड घटने के बावजूद गोल्ड मार्केट पर चीन और भारत का कब्जा बना हुआ है।
- चीन में सोने की डिमांड 22 फीसदी घटी है।
- वहीं भारत में तीसरे क्वार्टर के दौरान 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- भारत में गिरावट की वजह सोने की लगातार बढ़ती कीमतें और सरकार की पॉलिसी मानी जा रही है।
- डब्ल्यूसीजी के मुताबिक भारत में सालाना आधार पर ज्वैलरी डिमांड लगभग 21 फीसदी घटकर 49.31 टन रह गई, जबकि बीते साल समान अवधि में यह 62.16 टन रही थी।
इन्वेस्टमेंट डिमांड में हुआ इजाफा
- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के तीसरे क्वार्टर में इनवेस्टमेंट डिमांड 44 फीसदी बढ़ी है, जो बढ़कर लगभग 336 टन पर पहुंच गई है।
- सोने के सिक्कों और बार की डिमांड में सालाना आधार पर 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- इस दौरान सिक्कों की डिमांड में घटकर 190 टन पर आ गई है।
गोल्ड इटीएफ का हिस्सा 146 टन
- वर्ल्ड गोल्ड काउसिंल के मार्केट हेड एलिस्टर हेविट के मुताबिक अगले क्वार्टर तक गोल्ड ईटीएफ की हिस्सेदारी 725 टन तक जाने की उम्मीद है।
- तीसरे क्वार्टर के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 146 टन सोने का इनफ्लो दर्ज किया गया है, जिसमें यूरोपियन फंड की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।
- सेंट्रल बैंक की डिमांड की बात करें तो इसमें कमी दर्ज की गई है। सेंट्रल बैंक में सोने की डिमांड 168 टन से घटकर 82 पर आ गई है।