नई दिल्ली। विदेशों में तेजी और शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से से सोने की मांग बढ़ी है। इसके कारण बीते हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 225 रूपए की तेजी के साथ 29,575 रूपए प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में भी उछाल आया।
बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पड़ने से विदेशों में सोने की मांग में तेजी आई। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। उन्होंने बताया कि शादी- विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से भी तेजी को बल मिला ।
सोने-चांदी के कारोबार पर एक नजर
- न्यूयार्क में सोने के भाव सप्ताह में चढ़कर 1210 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
- चांदी के भाव चढ़कर 17.06 डॉलर प्रति औंस हो गए।
- दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव में 225 रूपए की तेजी।
- तेजी के साथ भाव क्रमश: 29,575 रूपए और 29,425 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।
- गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,300 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
- चांदी तैयार के भाव में 500 रूपए की तेजी देखने को मिली।
- चांदी तैयार तेजी के साथ 41,700 रूपए पर बंद हुई।
- चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 425 रूपए की तेजी के साथ 41,425 रूपये किलो बंद हुए।
- चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72,000 और 73,000 रूपए प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए ।
Latest Business News