A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह सोना 32,000 रुपए से आया नीचे, चांदी तेजी के साथ हुई बंद

कमजोर वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह सोना 32,000 रुपए से आया नीचे, चांदी तेजी के साथ हुई बंद

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की नरम मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 250 रुपए की हानि के साथ 32,000 रुपए के स्तर से नीचे 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

Gold Price- India TV Paisa Gold Price

नई दिल्ली वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की नरम मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 250 रुपए की हानि के साथ 32,000 रुपए के स्तर से नीचे 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, हानि और लाभ के बीच झूलने के बाद चांदी की कीमत तेजी दर्शाती 41,350 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दर में और वृद्धि करने का संकेत दिये जाने के बाद डॉलर मजबूत होने की वजह से विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप स्थानीय बाजार में कारोबारी धारणा मंद हो गई। डॉलर के मजबूत होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग घटते जाने के कारण भी कीमतों पर दबाव रहा।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में हानि दर्शाता 1,278.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी हानि के साथ 16.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमश: 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई तथा लिवाली समर्थन के अभाव में ये कीमतें घटकर क्रमश: 31,800 रुपए और 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

बाद में इन्हें स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली समर्थन के साथ वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ और ये कीमतें क्रमश: 32,190 रुपए और 32,040 रुपए प्रति 10 ग्राम तक मजबूत हो गई। सप्ताहांत में ये कीमतें 250 - 250 रुपए की हानि दर्शातीं क्रमश: 31,800 रुपए और 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

हालांकि, सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई।

लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 250 रुपए की तेजी के साथ 41,350 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 210 रुपए की हानि के साथ 40,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

हालांकि, चांदी सिक्कों की कीमत में स्थिरता रही और ये पूर्व सप्ताहांत के बंद स्तर लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Latest Business News