भू-राजनीतिक तनावों और वैश्विक संकेतों के कारण इस हफ्ते एक फीसदी टूटा शेयर बाजार
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में कमजोरी देखी गई। वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनावों के मद्देनजर शेयर बाजार में गिरावट आई है।
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में कमजोरी देखी गई। वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर बाजार में गिरावट आई है। शुक्रवार को डॉ. बाबा साहब भीभ राव अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 245.16 अंकों या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 29,461.45 और निफ्टी 47.50 अंकों या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 9,150.80 अंक पर बंद हुए। वहीं, BSE के मिडकैप सूचकांक में 0.82 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.36 फीसदी की तेजी देखी गई।
यह भी पढ़ें : भीम एप से हर नए यूजर को जोड़ने पर आपको मिलेंगे 10 रुपए, सरकार ने पेश की प्रोत्साहन योजना
भू-राजनीतिक तनावों के कारण निवेशकों में डर का माहौल
बीते सप्ताह वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी देखी गई, जिसका प्रमुख कारण सीरिया और उत्तरी कोरिया को लेकर जारी भू-राजनीतिक तनाव है। इससे निवेशक डरे हुए हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ सीरिया के संघर्ष और उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमता को लेकर बातचीत की।
सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 130.87 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 29,575.74 पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में अच्छी तेजी देखी गई और सेंसेक्स 212.61 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 29,788.35 पर बंद हुआ। बुधवार को एक बार फिर बाजार में तेज गिरावट देखी गई और कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 144.87 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 29,643.48 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Powerful Machines : ये है दुनिया की सबसे पावरफुल SUV, 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को भी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। क्योंकि इसी दिन औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी हुए और उसमें गिरावट देखी गई। साथ ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में मार्च में तेजी देखी गई। इस दिन सेंसेक्स 182.03 अंकों या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 29,461.45 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- बजाज ऑटो (0.16 फीसदी), एचडीएफसी (0.36 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.1 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.75 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.55 फीसदी)।
सप्ताह के दौरान इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट देखी गई। उनमें अडाणी पोर्ट्स (7.81 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.8 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.61 फीसदी), गेल (इंडिया) (2.21 फीसदी), एचडीएफसी (0.94 फीसदी), भारती एयरटेल (1.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.22 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (2.79 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.5 फीसदी), एनटीपीसी (1.85 फीसदी), इंफोसिस (5.08 फीसदी), विप्रो (3.27 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.93 फीसदी) और सिप्ला (2.12 फीसदी) प्रमुख रहे।
निर्यात में लगातार सातवें महीने रही तेजी
देश के निर्यात में लगातार सातवें महीने तेजी देखी गई है। इसमें मार्च में 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में निर्यात 27.59 फीसदी बढ़कर 29.23 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के मार्च में यह 27.46 अरब डॉलर था। हालांकि, देश के आयात में भी समीक्षाधीन माह में 45.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 39.66 अरब डॉलर रहा। इसी प्रकार से समीक्षाधीन माह में व्यापार घाटा 10.43 अरब डॉलर रहा। वहीं, साल दर साल आधार पर व्यापार घाटा साल 2016 के मार्च महीने में 4.39 अरब डॉलर था।
बुधवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें फरवरी माह में गिरावट देखी गई है और यह -1.2 फीसदी रही। औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कारखाना उत्पादन -1.2 फीसदी रही, जबकि जनवरी में इसमें 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं, पिछले साल फरवरी में इसमें 1.9 फीसदी की तेजी देखी गई थी।