A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, सरकारी और निजी बैंक में भारी बिकवाली

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, सरकारी और निजी बैंक में भारी बिकवाली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बाजार खुलते के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 135 अंक नीचे आ गया।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, सरकारी और निजी बैंक में भारी बिकवाली- India TV Paisa हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, सरकारी और निजी बैंक में भारी बिकवाली

नई दिल्‍ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बाजार खुलते के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 135 अंक नीचे और निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 8780 के स्तर के करीब आ गया। फिलहाल (दोपहर 12 बजे) सेंसेक्‍स 184 अंक नीच 28484 और निफ्टी 51 अंक नीच 8780 पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्‍यादा बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। इसमें सरकार और निजी दोनों बैंक शामिल हैं। हालांकि इस भारी गिरावट मैटल और फार्मा शेयरों के चलते बाजार को मजबूती मिली।

  • दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्माल काप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स एकदम सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
  • निफ्टी के ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • फिलहाल सेंसेक्‍स पर मार्कसन फार्मा के शेयर 9.3 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।
  • वहीं रेमंड, ग्रुह फाइनेंस, एनआईआईटी टेक और वॉकहार्ट के शेयर टॉप गेनर की लिस्‍ट में शामिल हैं।

Latest Business News