नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने में गिरावट आई। सोने का भाव 50 रुपए गिरकर 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग का समर्थन कम होने से चांदी भी 100 रुपए गिरकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्राफा बाजार में मांग प्रभावित हुई तथा इसका असर स्थानीय बाजार में दिखा। सिंगापुर में सोना 0.11 प्रतिशत घटकर 1,306.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.12 प्रतिशत गिरकर 17.37 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से कीमतें प्रभावित हुईं।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 – 50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,050 रुपए और 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल इसमें 350 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 24,600 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।
सोने की तरह चांदी हाजिर कीमत 100 रुपए गिरकर 40,500 रुपए प्रति किग्रा रह गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी की कीमत 85 रुपए की गिरावट के साथ 39,515 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि चांदी सिक्का 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।
Latest Business News