A
Hindi News पैसा बाजार उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 12% चढ़ा, बेहतर नतीजों का असर

उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 12% चढ़ा, बेहतर नतीजों का असर

मार्च तिमाही में मुनाफा 80 फीसदी और आय 36 फीसदी बढ़ा है

<p>stock market </p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE stock market 

नई दिल्ली। उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में नतीजों के बाद तेज उछाल देखने को मिल रहा है। गुरुवार के कारोबार में स्टॉक 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है। कारोबार के दौरान स्टॉक 175.5 के उच्चतम स्तर पर पहुच गया। इसका पिछला बंद स्तर 156.4 का था। स्टॉक में ये तेजी बेहतर नतीजों के बाद देखने को मिला है। कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी बढ़ा है। नतीजे आने से पहले स्टॉक साल के निचले स्तरों के करीब कारोबार कर रहा था, जिसकी वजह से बेहतर नतीजों के बाद स्टॉक में तेज खरीद देखने को मिली है। स्टॉक का साल का निचला स्तर 124.55 और साल का उच्चतम स्तर 415.4 है।

कल आए नतीजों के मुताबिक उज्जीवन फाइनेंशियल का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 77.43 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में प्रॉफिट 43.15 करोड़ रुपये था। वहीं आय पिछले साल के मुकाबले 590 करोड़ रुपये से बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है। पूरे साल के लिए कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना होकर 299 करोड़ के स्तर पर पहंच गया

Latest Business News