नई दिल्ली। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर आज से ट्रेडिंग फिर शुरू हो गई है, एक्सचेंज की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सामान्य समय अनुसार एक्सचेंज खुला है और यह कारोबार एक्सचेंज की डिजास्टर रिकवरी साइट से शुरू किया जा रहा है। एक्सचेंज पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक ट्रेडिंग होती है। एक्सचेंज ने ट्रेडिंग शुरू होने को लेकर सोमवार शाम को ही सर्कुलर जारी कर दिया था।
सर्कुलर के मुताबिक सोमवार को कारोबार बंद होने से पहले जो सौदे हुए थे उनकी एमटूएम फंड सेटलमेंट आज मंगलवार को सामान्य कारोबार के दौरान होगी। सोमवार को एक्सचेंज के मुंबई में कंजुर मार्ग पर स्थित आकृति कॉरपोरेट पार्क कार्यालय में आग लगी थी जिस वजह से दोपहर 12.19 बजे कारोबार बंद कर दिया गया था।
Latest Business News