A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार मूल्य 53,702 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार मूल्य 53,702 करोड़ रुपये बढ़ा

सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा 21,561 करोड़ रुपये बढ़ा

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

नई दिल्ली। सेंसेक्स की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार मूल्य में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 53,702 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे अधिक लाभ हुआ। इनके अलावा सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्य इस दौरान घट गया।

सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्य 21,561 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 15,347 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,981 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 7,201. करोड़ रुपये बढ़कर 2,74,005 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 3,711 करोड़ रुपये बढ़कर 7,76,595 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,380 करोड़ रुपये बढ़ाकर 2,31,217 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.के बाजार पूंजीकरण में 2,500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,16,196 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,211 करोड़ रुपये घटकर 2,26,972 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,622 करोड़ रुपये घटकर 4,99,198 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,733 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 2,91,053 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,535 करोड़ रुपये घटकर 2,68,018 करोड़ रुपये रह गया।

Latest Business News