A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 39,003 करोड़ रुपए की आई गिरावट, TCS को सबसे ज्‍यादा हुआ नुकसान

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 39,003 करोड़ रुपए की आई गिरावट, TCS को सबसे ज्‍यादा हुआ नुकसान

बीते सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 39,002.72 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान TCS को हुआ है।

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 39,003 करोड़ रुपए की आई गिरावट, TCS को सबसे ज्‍यादा हुआ नुकसान- India TV Paisa सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 39,003 करोड़ रुपए की आई गिरावट, TCS को सबसे ज्‍यादा हुआ नुकसान

नई दिल्ली। बीते सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 39,002.72 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान TCS को हुआ है। शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, इन्फोसिस, HDFC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है वहीं ITC, ONGC, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर संसद की लोक लेखा समिति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब, पूछे ये 10 सवाल

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई भारी कमी

  • TCS का बाजार पूंजीकरण 15,438.31 करोड़ रुपए घटकर 4,49,966.92 करोड़ रुपए रहा है। इसी प्रकार इन्फोसिस का पूंजीकरण 9,015.51 करोड़ रुपए घटकर 2,23,136.69 करोड़ रुपए और HDFC का पूंजीकरण 6,387.88 करोड़ रुपए घटकर 1,93,720.89 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश के सबसे बड़े बैंक SBI के बाजार पूंजीकरण में 2,949.86 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 1,90,925.50 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 2,810.91 करोड़ रुपए घटकर 3,04,907.24 करोड़ रुपए रहा।
  • इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी बाजार पूंजीकरण के मामले में 2,400.25 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है और यह 3,47,940.18 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने आधार नंबर को बनाया अनिवार्य, बिना इसके अब नहीं मिलेंगी सेवाएं

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ इजाफा

  • हालांकि इसी अवधि में ONGC के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, यह 14,116.56 करोड़ रुपए बढ़कर 2,59,808.85 करोड़ रुपए हो गया। कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 3,569.26 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और यह 1,89,791.54 करोड़ रुपए रहा।
  • ITC का पूंजीकरण 2,060.63 करोड़ रुपए बढ़कर 2,94,124.85 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,385.13 करोड़ रुपए बढ़कर 1,80,219.15 करोड़ रुपए हो गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से TCS शीर्ष पर कायम रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ITC, ONGC, इन्फोसिस, HDFC, कोल इंडिया, SBI और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।

Latest Business News