नई दिल्ली। देश की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 81,804.34 करोड़ रुपए घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है। मारुति सुजुकी इंडिया को छोड़ दें तो भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और एचडीएफसी समेत अन्य सभी टॉप 9 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है।
शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान देखना पड़ा। कंपनी का मार्केट कैप 25,110.60 करोड़ रुपए घटकर 5,76,213.96 करोड़ रुपए हो गया। टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में 3,620.43 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और यह 2,60,016.92 करोड़ रुपए रहा है।
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 17,005.15 करोड़ रुपए घटकर 2,69,794.84 करोड़ रुपए, इंफोसिस का 11,818.04 करोड़ रुपए घटकर 2,20,166.80 करोड़ रुपए, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का 11,141.16 करोड़ रुपए घटकर 5,03,562.92 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 8,127.28 करोड़ रुपए घटकर 2,64,934.96 करोड़ रुपए रहा है।
इसी क्रम में आईटीसी का मार्केट कैप 6,084.85 करोड़ रुपए घटकर 3,11,164.96 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 3,106.03 करोड़ रुपए घटकर 2,71,068.47 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 1,555.84 करोड़ रुपए घटकर 4,77,135.50 करोड़ रुपए, ओएनजीसी का 1,475.82 करोड़ रुपए घटकर 2,30,677.40 करोड़ रुपए रहा है।
मार्केट कैप के नजरिए से टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्री रही। इसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी इंडिया, ओएनजीसी एवं इंफोसिस का स्थान रहा। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 846.30 अंक और निफ्टी में 267.90 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार, कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का भी तोड़ा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : The Week Ahead : RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल
Latest Business News