A
Hindi News पैसा बाजार इन शेयरों में Diwali से पहले बड़े रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

इन शेयरों में Diwali से पहले बड़े रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

Diwali से पहले दुनिया के भर बाजारों के साथ-साथ शेयर बाजार में चमक देखने को मिल रही है। पिछली दिवाली से अब तक शेयर बाजार में 2% से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

Diwali Stock Picks: इन शेयरों में दिवाली से पहले बड़े रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा- India TV Paisa Diwali Stock Picks: इन शेयरों में दिवाली से पहले बड़े रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

नई दिल्ली। दिवाली  (Diwali) से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों में चमक देखने को मिल रही है। पिछली दिवाली से अब तक घरेलू शेयर बाजार में दो फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। वहीं, इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों वाले इंडेक्स ने 20 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसे में शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स अगले कुछ दिन में चुनिंदा शेयर जैसे आरे ड्रग्स, ट्राइडेंट, केपीआईटी टेक, जिंदल स्टील और सन फार्मा में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

Big Opportunity: दिवाली पर हिट हैं ये पांच बिजनेस, आप भी कर सकते हैं इनके जरिए लाखों की कमाई

क्‍यों है शेयर बाजार में निवेश का मौका

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर गौतम सिन्हा रॉय के मुताबिक ग्लोबल चिंताएं अक्सर आती-जाती रहती हैं लेकिन ये घरेलू बाजारों के लिए ज्यादा चिंताजनक नहीं है। बाजार में निवेश के लिए चुनिंदा शेयरों पर फोकस कर रणनीति बनानी चाहिए। साथ ही अच्छे म्यूचुअल फंडों के साथ भी निवेश को आगे बढ़ाया जा सकता है।

मेड इन चाइना का विरोध व्‍यापारियों पर पड़ रहा भारी, दिवाली पर 20-30% बिक्री घटने की आशंका

1.आरे ड्रग्स खरीदें

  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरे ड्रग्स का शेयर चार्ट्स पर आकर्षक नजर आ रहा है।
  • साथ ही, कंपनी के मुनाफे में 273 फीसदी का जंप देखने को मिला है।
  • कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 0.45 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.7 करोड़ रुपए हो गया है।
  • इसके अलावा कंपनी की आय 156 फीसदी बढ़कर 82 करोड़ रुपए हो गई है।

2.केपीआईटी टेक खरीदें

  • वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में केपीआईटी टेक का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 56.1 करोड़ रुपए हो गया है।
  • इस दौरान कंपनी की आय 3.4 फीसदी बढ़कर 830.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
  • तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में केपीआईटी टेक का एबिटडा 85.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 91.3 करोड़ रुपए रहा है।
  • तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में केपीआईटी टेक का एबिटडा मार्जिन 10.7 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी रहा है।
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि चार्ट्स पर मिडकैप आईटी में केपीआईटी ने बड़े रिवर्सल के संकेत दिखाए हैं।
  • लिहाजा शॉर्ट टर्म में शेयर 160 रुपए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े: फेस्टिव सीजन की सेल में इन Tricks के जरिए ऐसे खरीदें अपना फेवरेट सामान

3.जिंदल स्टील खरीदें

  • सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष चतुरमोहता का कहना है कि जिंदल स्टील एंड पावर में अच्छा बेस बना हुआ है।
  • जब तक 74 रुपए के स्तर पर बना रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावनाएं है।
  • इसमें 70 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 95-100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
  • बाजार में खबरें है कि जल्द स्टील कीमतें 500-1000 रुपए प्रति टन बढ़ सकती है।

4.सन फार्मा खरीदें

  • एलकेपी सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट गौरव बिस्सा का कहना है कि सन फार्मा में 740 रुपए के उपरी स्तर से खरीदारी करने की सलाह होगी।
  • इसमें 720 रुपए पर सपोर्ट बना हुआ है।
  • लिहाजा इसमें खरीदारी की जा सकती है।
  • कंपनी के फंडामेंटल में ज्यादा बड़ा बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
  • कंपनी की जल्द नई दवाइयों को मंजूरी मिल सकती है।

डिस्केलमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। यह शेयर्स, ब्रोकरेज हाउस और बाजार के विशेषज्ञों की राय पर बताए गए है। paisa.khabarindiatv.com किसी भी शेयर पर अपनी कोई राय नहीं रखता है।

Latest Business News