नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप दस में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 33,985.46 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और कोल इंडिया का भी मार्केट कैप बढ़ा। वहीं, दूसरी ओर आईटीसी, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में कमी आई।
कंपनियों के मार्केट कैप पर एक नजर
- भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में बदलाव नहीं हुआ और यह 1,97,485.05 करोड़ रुपए पर कायम रहा।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 8,853.68 करोड़ रुपए बढ़कर 3,57,698.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में 7,871.05 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ
- टीसीएस का मार्केट कैप 7,123.1 करोड़ रुपए बढ़कर 4,72,370.69 करोड़ रुपए रहा।
- एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 3,930.07 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,25,595.02 करोड़ रुपए रहा।
- एचडीएफसी बैंक का 3,838.92 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,33,845.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 2,368.64 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,07,650.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन कंपनियों का घटा मार्केट कैप
- आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 7,908.95 करोड़ रुपए घटकर 3,07,165.09 करोड़ रुपए रह गया।
- इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,985.2 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,39,571.33 करोड़ रुपए रह गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 400.26 करोड़ रुपए घटकर 1,97,013.92 करोड़ रुपए रहा।
टॉप 10 की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एसबीआई और हिंद यूनिलीवर का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 69.19 अंक और निफ्टी 51.70 अंक चढ़ गए। चार सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी में यह तीसरी साप्ताहिक बढ़त है।
Latest Business News