नई दिल्ली। थॉमस कुक इंडिया के शेयर में आज तेज उछाल देखने को मिला है। कारोबार की शुरुआत में शेयर करीब 20 फीसदी बढ़ गया जो कि इसका अपर सर्किट है। शेयर में ये तेजी बाय बैक की उम्मीद के बाद देखने को मिली है। दरअसल आज ही कंपनी ने अपनी बैठक और बायबैक के प्रस्ताव के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी है।
कंपनी ने बीएसई और एनएसई को भेजे गए एक पत्र में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 26 फरवरी 2020 को एक बैठक करने वाले हैं जिसमें कंपनी के शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मार्केट में जानकारी सामने आने के साथ ही शेयर में तेजी देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक पिछले बंद भाव 41.1 के मुकाबले 49.3 के स्तर पर पहुंच गया जो कि इसका आज का अपर सर्किट है। वहीं निफ्टी पर स्टॉक 49.5 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल स्टॉक इसी स्तर पर बना हुआ है।
तेजी के बावजूद शेयर फिलहाल साल के निचले स्तरों के करीब ही है। स्टॉक का साल का निचला स्तर 40.6 और साल का उच्चतम स्तर 118.2 है। यानि आज के अपर सर्किट के बावजूद स्टॉक अपने साल के उच्चतम स्तर के आधे से भी नीचे है। कंपनी ट्रैवल सपोर्ट सर्विस सेक्टर में काम करती है।
Latest Business News