नई दिल्ली। जुलाई-सितंबर तिमाही के रिजल्ट्स का सीजन जारी है। अभी तक आए बड़ी और छोटी कंपनियों के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे है। माना जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, गेल इंडिया, ल्यूपिन का मुनाफा 600 फीसदी यानी छह गुना तक बढ़ सकता है। इसीलिए आने वाले दिनों में ये शेयर जोरदार तेजी दिखा सकते है।
ये भी पढ़े:रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद
बैंक ऑफ बड़ौदा
- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर मुनाफा 595.9 फीसदी बढ़कर 866 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
- इस दौरान बैंक की आय 8 फीसदी बढ़कर 3500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। रिपोर्ट में शेयर पर 180 रुपए तक के लक्ष्य तक किए गए है।
ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश
टाटा मोटर्स
- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर मुनाफा 475 फीसदी बढ़कर 3200 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
- इस दौरान कंपनी की आय 3 फीसदी बढ़कर 63100 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। पावरमायवेल्थ डॉट कॉम के संदीप वागले का कहना है कि टाटा मोटर्स में 515 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 580-590 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
आयशर मोटर्स
- रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर मुनाफा 58 फीसदी बढ़कर 400 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि आयशर मोटर्स हल्के से सुधार पर 3-6 महीने का नजरिया रख निवेश करने की सलाह होगी। लिहाजा 23000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 26000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते है।
-
गेल इंडिया
- रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 800 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
- इस दौरान कंपनी की आय 26 फीसदी गिरकर 10,400 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। लोकेश उप्पल कहते है कि शॉर्ट टर्म में शेयर 480 रुपए का स्तर छू सकता है।
ल्यूपिन
- रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर मुनाफा 69 फीसदी बढ़कर 700 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
- इस दौरान कंपनी की आय 30 फीसदी बढ़कर 4300 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
- अगले 1 साल में 1700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
- मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि खबरों के चलते ल्यूपिन के शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है।
- जिसके चलते 3-4 तिमाही में इसमें दबाव बना रहेगा। लिहाजा गिरावट पर खरीददारी करने की सलाह होगी।
Latest Business News