इन कंपनियां का मुनाफा दोगुना होने से शेयर के भाव 300% बढ़े, आपके पास अब भी है मौका
एसकोर्ट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल, कैपलिन प्वाइंट समेत कई कंपनियां ऐसी है जिनका मुनाफा एक साल में दोगुना हो गया है। और शेयर के भाव 300% बढ़ गए।
नई दिल्ली। एसकोर्ट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल, कैपलिन प्वाइंट, सुंदरम फास्टनर्स, GNFC, फ्यूचर्स रीटेल, सन टेक रियल्टी समेत कई कंपनियां ऐसी है जिनका मुनाफा एक साल में दोगुना हो गया है। इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद इन कंपनियों के शेयरों के भाव महज एक साल में 300% तक उछल गए है। इस पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन कंपनियों के आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही, GST भी एक जुलाई से लागू होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में निवेशक इन कंपनियों के शेयरों में कोई भी गिरावट आने पर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका
दोगुना हुआ मुनाफा, शेयर 300% तक उछले
क्यों आई तेजी
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो ये कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खासकर एसकोर्ट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल, कैपलिन प्वाइंट, सुंदरम फास्टनर्स, GNFC, फ्यूचर्स रीटेल को बेहतर होते घरेलू इकोनॉमिक एनवायरमेंट का सहारा मिला है। वहीं, पिछले साल मानसून में अच्छी बारिश का फायदा भी एसकोर्ट जैसी कंपनियों को मिला। इसके अलावा शेयर बाजार में लागातर जारी तेजी से ब्रोकरेज हाउस कंपनी मोतीलाल ओसवाल की आय में जोरदार इजाफा देखन को मिला है। इसीलिए कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी है।यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया
अब आगे क्या
यूबीएस सिक्योरिटीज के इंडिया रिसर्च हेड गौतम छाओछारिया का मानना है कि निफ्टी को 9700 के ऊपर जाने में मुश्किल होगी। यूबीएस के सालाना स्मॉल एंड मिडकैप कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मिडकैप शेयरों में रिस्क थोड़ा ज्यादा है लेकिन अब भी कई शेयरों में पैसे लगाना फायदे का सौदा होगा। बाजार में तेजी खत्म होती नजर आ रही है। निफ्टी ऊपर की तरफ 9700 तक जा सकता है, निफ्टी को 8800 पर अच्छा सपोर्ट हासिल है। गौतम को कंपनियों के नतीजों से भी खास उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि एशिया के इमर्जिंग बाजारों में नतीजों के आसार बेहतर हैं लेकिन इसके उलट भारतीय कंपनियों की कमाई में कमी आएगी।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान
प्रिंसिपल पीएनबी एसेट मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर रजत जैन का कहना है कि अगर बाजार को लंबी अवधि के नजरिए से देखा जाए तो बाजार मौजूदा समय में सस्ते नहीं है बल्कि लॉन्ग टर्म एवरेज मंहगे है। बावजूद उसके बाजार में निवेश कर पैसे बनने की संभावनाएं अधिक है। लंबी अवधि के लिहाज से कहा जाए तो ऑटो मोबिल्स सेक्टर, सीमेंट सेक्टर और कुछ चुनिंदा बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक
इन शेयरों में अच्छे रिटर्न पाने का मौका
आनंद राठी सिक्योरिटीज जय ठक्कर, का कहना है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी में मौजूदा स्तर से कमजोरी रहने की उम्मीद है। हालांकि आज के सत्र में इसमें तेजी देखने को मिली है लेकिन इसकी इस तेजी में खरीदारी करने की राय नहीं होगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी में 66.5-67 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है। अगर यह अपने रजिस्टेंस स्तर को पार करने में सक्षम होता है तो इसमें खरीदारी करें अन्यथा खरीदारी से बचने की सलाह होगी।
पेन्नार इंडस्ट्रीज में वॉल्यूम के साथ तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चोर्ट पैटर्न के लिहाज से भी इसमें काफी तेजी देखने को मिल रही है। लिहाजा इसमें छोटी और मध्यम अवधि में 85-90 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा