मुंबई। देश में आज शिक्षक दिवस मनाया जा और शिक्षक दिवस के मौके पर आज हम बात करेंगे शेयर बाजार के उन दिग्गजों की जिनके पीछे चलकर कई निवेशकों ने अरबों रुपए की कमाई की है, यानि निवेशकों के लिए यह लोग गुरु का काम कर रहे हैं। बाजार के दिग्गज निवेशकों में सबसे पहला नाम देश के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुझुनवाला का है, इसके बाद विजय केडिया, आशीष कचौलिया और डौली खन्ना का नाम आता है।
राकेश झुनझुनवाला के शेयर
सबसे पहले राकेश झुनझुनवाला की बात करते हैं। उन्होंने कई कंपनियों में भारी निवेश किया हुआ है। उनके निवेश वाली कुछएक कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 2017 के दौरान कई गुना रिटर्न दिया है। इनमें सबसे पहले नाम आता है जियोजित फाइनेंशिय सर्विसेज का जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने करीब 7.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी हुई है और 2017 के दौरान इस कंपनी का शेयर 245 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद एस्कॉर्ट्स में भी उनकी 9.1 फीसदी की हिस्सेदारी है जिसमें इस साल 118 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इनके अलावा टाइटन में 90 फीसदी और ऑटोलाइन इंडस्ट्री में 75 फीसदी की तेजी आई है, इन दोनो कंपनियों में भी झुनझुनवाला ने अच्छी खासी हिस्सेदारी खरीदी हुई है।
विजय केडिया के निवेश वाली कंपनियां
राकेश झुनझुनवाला के बाद बात करते हैं एक और दिग्गज निवेशक विजय केडिया की, विजय ने एबीसी बेयरिंग्स में 4.7 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी हुई है जिसका शेयर 2017 में 182 फीसदी बढ़ा है, इसके बाद सेरा सेनेटरी में उनकी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका शेयर इस साल 43 फीसदी बढ़ा है।
आशीष कचौलिया ने इन कंपनियों पर लगाया है दांव
तीसरे बड़े दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया भी पीछे नहीं है। आशीष ने एनओसीआईएल में 2.8 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी हुई है और इस कंपनी का शेयर इस साल 107 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा एपटेक में उनकी 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का शेयर भी इस साल 88 फीसदी मजबूत हुआ है। एपीएल अपोलो में उनकी 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है और इसका शेयर 74 फीसदी बढ़ा है।
डौली खन्ना महिलाओं के लिए निवेश गुरू से कम नहीं
चौथी दिग्गज निवेशक एक महिला हैं जिनका नाम डौली खन्ना है, डौली शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं के लिए गुरु से कम नहीं हैं। डौली ने कई ऐसी कंपनियों में निवेश किया हुआ है जिनके शेयरों में इस साल दो गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, पीपीओपी ऑटोमोटिव में उनकी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का शेयर इस साल 115 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा टाटा मटैलिक्स में उनकी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का शेयर इस साल 107 फीसदी मजबूत हुआ है।
Latest Business News