A
Hindi News पैसा बाजार टाटा स्टील को दिसंबर तिमाही में 1228 करोड़ रुपये का घाटा, आय में 7% की गिरावट

टाटा स्टील को दिसंबर तिमाही में 1228 करोड़ रुपये का घाटा, आय में 7% की गिरावट

टाटा स्टील को दिसंबर तिमाही में 1228 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है

<p>tata steel</p>- India TV Paisa tata steel

नई दिल्ली| टाटा स्टील को दिसंबर तिमाही में 1228 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। साल भर पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1753 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बिक्री में गिरावट और खर्चों के अपने स्तरों पर ही बने रहने से कंपनी को तिमाही के दौरान घाटा उठाना पड़ा है। 

आय 7 फीसदी गिरकर 34774 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में आय 38086 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। इस दौरान कंपनी के कुल खर्चे पिछले साल के 35930 करोड़ रुपये के मुकाबले 35850 करोड़ रुपये पर स्थिर रहे। तिमाही के दौरान कंपनी का भारत में स्टील प्रोडक्शन 44.7 लाख टन रहा है। दूसरी तिमाही में 45 लाख टन का प्रोडक्शन हुआ था। वहीं स्टील डिलिवरी पिछली तिमाही के मुकाबले 17 फीसदी बढ़ी हैं। 

नतीजों के बाद टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने कहा कि आर्थिक स्थितियां सुस्त होने के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। बेहतर बिजनेस मॉडल की वजह से ही सुस्ती के बीच हमने नए बाजार और ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू मोर्चे पर हमने बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि यूरोपियन कारोबार मे दबाव का असर पूरी कंपनी के प्रदर्शन पर देखने को मिला है। 

Latest Business News