नई दिल्ली। देश की बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं जिनके मुताबिक कंपनी को मार्च तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है, हालांकि कंपनी की आय और राजस्व में जोरदार ग्रोथ हुई है। बुधवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही में उसकी आय में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि बिना टैक्स चुकाए प्रॉफिट 55 प्रतिशत से ज्यादा घटा है।
नतीजों के मुताबिक 2017-18 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल आय 91643.44 करोड़ रुपए दर्ज की गई है, पिछले साल मार्च तिमाही में कुल आय 78980.77 करोड़ रुपए और 2017-18 की दिसंबर तिमाही में 74337.70 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) की बात करें तो मार्च तिमाही में वह 2307.65 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि 2016-17 की मार्च तिमाही में यह 5165.50 करोड़ रुपए था, 2017-18 की दिसंबर तिमाही में PBT 2033.75 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।
Latest Business News