A
Hindi News पैसा बाजार नए साल का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिए रहता है कमाई भरा, इन शेयरों में पैसा लगाकर कर सकते हैं कमाई

नए साल का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिए रहता है कमाई भरा, इन शेयरों में पैसा लगाकर कर सकते हैं कमाई

ज्यादातर जानकारों ने 2018 के लिए कई ऐसी कंपनियां सुझाई है जिनमें खरीदारी करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Stocks - India TV Paisa Stocks investment tips for 2018

नई दिल्ली। साल 2017 के दौरान भारतीय शेयर बाजार ने अपने निवेशकों को जिस तरह का रिटर्न दिया है उसके बाद बाजार में पैसा लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित होने लगे हैं। लेकिन ज्यादातर निवेशक यही जानना चाहते हैं कि शेयर बाजार ने जिस तरह का रिटर्न 2017 के दौरान दिया है क्या उसी तरह का रिटर्न नए साल 2018 में भी देगा? हालांकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि नए साल का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए शुभ हो सकता है।

नए साल के पहले हफ्ते में अधिकतर सेंसेक्स रहता है तेज

इंडिया टीवी पैसा की टीम ने सेंसेक्स के पिछले सालों के आंकड़े जुटाई हैं जो कह रहे हैं कि 2011 के अंत से लेकर अबतक ज्यादातर ऐसा हुआ है कि नए साल का पहला हफ्ता मजबूती भरा रहा हो। आंकड़ों के मुताबिक 2011 के अंत में सेंसेक्स 15,454 के स्तर पर बंद हुआ था और जनवरी के पहले हफ्ते में यह 15,867 तक पहुंचा था। इसी तरह 2012 के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स 19,444 तक गया था और जनवरी के पहले हप्ते में यह 19,784 तक पहुंचा था। हालांकि 2013 के अखिरी हफ्ते में सेंसेक्स 21,193 पर बंद हुआ था और जनवरी 2014 के पहले हफ्ते में यह घटकर 20,851 तक आ गया था।

लेकिन इसके बाद अगले 3 साल यानि 2014, 2015 और 2016 के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स जिस स्तर पर बंद हुआ था उससे ऊपरी स्तर पर ही 2015, 2016 और 2017 के पहले हफ्ते में गया है। इस बार दिसंबर में सेंसेक्स 34,056 के स्तर पर बंद हुआ है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2018 के पहले हफ्ते में भी इसमें तेजी बनी रह सकती है।

2018 में इन शेयरों में लगाएं पैसा

ज्यादातर जानकारों ने 2018 के लिए कई ऐसी कंपनियां सुझाई है जिनमें खरीदारी करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। ब्रोकिंग हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक 2018 के लिए डाबर इंडिया (लक्ष्य 410 रुपए), लार्सन एंड टूब्रो (लक्ष्य 1256 रुपए), ओबराय रियलिटी (लक्ष्य 580 रुपए), नीलकमल फर्नीचर्स (लक्ष्य 2215 रुपए) और मदरसन सुमी (लक्ष्य 458 रुपए) में खरीदारी करके चला जा सकता है।

एक्सिज डायरेक्ट के मुताबिक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (लक्ष्य 850 रुपए), इंटरग्लोब एविएशन (लक्ष्य 1505 रुपए), एंड्युरेंस टेक्नोलॉजी (लक्ष्य 1550 रुपए) और गोदरेज एग्रोवेट (लक्ष्य 648 रुपए) में भी 2018 में खरीदारी से फायदा होगा। इसके अलावा एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 2018 के लिए जागरण प्रकाशन (लक्ष्य 215 रुपए) में निवेश की राय दी है। 

Latest Business News