A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,850 के पार

Stock Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,850 के पार

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया।

stock market update bse sensex nifty today on 27 june 2019 share bazar - India TV Paisa stock market update bse sensex nifty today on 27 june 2019 share bazar 

मुंबई। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आधे घंटे के कारोबार के बाद सुबह साढ़े नौ बजे 88.07 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,680.15 अंक पर रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 25.20 यानी 0.21 फीसदी चढ़कर 11,872.75 अंक पर था। 

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,592.08 अंक पर और निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 11,847.55 अंक पर रहा। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, एनटीपीसी, मारुति और एचयूएल के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। 

वहीं टेकएम, सन फार्मा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। विशेषज्ञों के मुताबिक जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति की उम्मीद में निवेशकों की धारणा मजबूत होने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। 

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला। इसी बीच शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 106.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 51.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे फिसला 

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 69.32 के स्तर पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण प्रतिभागियों ने सतर्कता बरती। अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार की सुबह 69.29 के स्तर पर खुला और थोड़े देर के कारोबार में पिछले दिन के बंद से 17 पैसे कमजोर होकर 69.32 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा बुधवार को 69.15 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। 

Latest Business News