नई दिल्ली। बीते हफ्ते की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में बढ़त के साथ हफ्ते की शुरुआत हुई है। दिग्गज स्टॉक में आई खरीद की मदद से हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 534 अंक की बढ़त के साथ 59299 के स्तर पर और निफ्टी 159 अंक की बढ़त के साथ 17691 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार के आज के कारोबार की शुरुआत से ही बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स आज 377 अंक की बढ़त के साथ 59,143 के स्तर पर खुला । वहीं निफ्टी 17,615.55 के स्तर पर खुला जो कि पिछले बंद स्तर 17,532 के मुकाबले 83 अंक ऊपर था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 59,548.82 के दिन के उच्चतम स्तर पर और निफ्टी 17,750.90 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। हालांकि इसके बाद बाजार में हल्की नरमी देखने को मिली सेंसेक्स 59300 के स्तर से नीचे पहुंच गया। इंडेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान टीसीएस, रिलायंस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों में आई खरीद का रहा। आज टीसीएस 1.36 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.31 प्रतिशत और इंफोसिस 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कहां हुआ निवेशकों को मुनाफा
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी रही। मेटल सेक्टर में आज सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई है, इंडेक्स आज 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मीडिया, सरकारी बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। हेल्थकेयर, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 1 प्रतिशत से ज्यादा और बैंक,आईटी सेक्टर में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त रही है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: लगातार बढ़त के बाद आज मिली राहत, जानिये आपके शहर में आज क्या हैं कीमतें
Latest Business News