Share Bazaar में उतार-चढ़ाव, 150 अंक से ज्यादा गिरा Sensex
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (10 जुलाई) को कारोबारी अस्थिरता देखी गई।
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज (बुधवार, 10 जुलाई) भी कमजोर कारोबारी रुझान के बीच अस्थिरता बनी रही। प्रमुख संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। दोपहर बाद के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा गिरा। सेंसेक्स दोपहर 12.06 बजे 1169.08 अंकों की गिरावट के साथ 38,561.74 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 11,505.90 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 28.83 अंक फिसलकर 38,701.99 पर खुला, लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,854.85 जबकि निचला स्तर 38,558.93 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,536.15 पर खुला, लेकिन बाद में सूचकांक में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,593.10 जबकि निचला 11,502.75 रहा।
शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों के लगातार निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 68.67 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 68.61 के कमजोर रुख के साथ खुला। जल्द ही यह 16 पैसे गिरकर 68.67 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबने रुपया 68.51 पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू पूंजी बाजार से 674.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 प्रतिशत चढ़कर 64.73 पर रहा।